Breaking News

रणथंभौर में बाघिन सुल्ताना ने दो शावकों को जन्म दिया

रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाघिन सुल्ताना ने दो शावकों को जन्म दिया है। शुक्रवार सुबह मिश्रदर्रा गेट के पास बाघिन को अपने शावकों को शिफ्ट करते देखा गया, जिसके बाद वन विभाग ने एहतियातन निगरानी और ट्रैकिंग बढ़ा दी है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व फस्र्ट के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने मिश्रदर्रा गेट के पास बाघिन सुल्ताना को अपने शावकों को शिफ्ट करते हुए देखा। श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।

No comments