Breaking News

कमीशन मांगने वाली विधायक बनावत-जाटव विधानसभा पहुंचीं:रेवंतराम डांगा नहीं पहुंचे

पैसा लेकर विधायक फंड से मनचाही सिफारिश करने के बेनकाब हुए तीनों विधायकों को आज विधानसभा की सदाचार कमेटी ने तलब किया है।
कमेटी खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस रूरु्र अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय ऋतु बनावत से वन-टू-वन सवाल करेगी। ऋतु बनावत और अनीता जाटव विधानसभा पहुंच चुकी हैं। दो दिन पहले विधानसभा में सभापति कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई सदाचार कमेटी की बैठक में तीनों विधायकों को शुक्रवार को तलब करने का फैसला हुआ था।

No comments