बीजी मोबाइल में चोरी का प्रयास
श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में शीतला माता वाटिका के निकट 19 ई ब्लॉक स्थित बीजी मोबाइल शॉप में चोरी का प्रयास किया गया। अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ लिये, लेकिन ऐनवक्त पर दुकान के ऊपर रहने वाले युवकों को पता चलने पर चोर भाग छूटे।
दुकानदार बालमुकुन्द चमडिय़ा ने बताया कि बीती रात करीब तीन बजे बाइक सवार तीन युवकों ने दुकान के दोनों तालों को कटर से काट दिया। शटर खोलने जा रहे थे। शोर होने पर दुकान के ऊपर रहने वाले युवकों की नींद खुल गई। युवकों ने आवाज लगाई, तो तीनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। ऐनवक्त पर चोरी की वारदात टल गई।

No comments