राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर में कई हाथी मरे, 5 डिब्बे पटरी से उतरे| SBT News |
About This Video: 🚆🐘 असम में बड़ा रेल हादसा, राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई! असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन सहित 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। 🌲 वन विभाग के अनुसार, होज़ाई जिले में इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। 🚨 हादसे के बाद ऊपरी असम और पूर्वोत्तर भारत की रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है। यह घटना वन्यजीव संरक्षण और रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। 👉 पूरी जानकारी, कारण और ताजा अपडेट के लिए वीडियो को अंत तक देखें। 👍 Like करें | 🔄 Share करें | 🔔 Bell Icon दबाएं | 📢 Subscribe करें – ऐसी ही ब्रेकिंग और भरोसेमंद खबरों के लिए। #AssamAccident #RajdhaniExpress #TrainAccident #ElephantDeath #WildlifeNews #RailwayNews #BreakingNews #NorthEastIndia #LatestUpdate
No comments