किरयाना स्टोर से एक लाख की नगदी व चांदी के सिक्के चोरी
हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना क्षेत्र में कमला नेहरू मार्केट सब्जी मंडी में स्थित किरयाना स्टोर से अज्ञात चोर करीब एक लाख रुपए की नगदी व चांदी के सिक्के चोरी करके ले गया।
पुलिस के अनुसार मदान किरयाना स्टोर के संचालक सोनू मदान ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान में रखे एक बैग से 72 हजार रुपए, गौशाला के गुल्लक से 15-16 हजार रुपए, दुकान के गल्ले में रखे खुल्ले 3800 रुपए व चांदी के तीन सिक्के चोरी करके ले गये। मैं सुबह दुकान पर पहुंचा, तो ताले टूटे हुए थे।

No comments