एटीएम बदलकर 20 हजार की ठगी
हनुमानगढ़ के चुना फाटक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर एटीएम बदलकर खाते से 20 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीडि़त गुलाबचन्द निवासी वार्ड नं. 58, सुरेशिया ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त गुलाबचंद ने रिपोर्ट दी कि 12 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:20 बजे एटीएम से रुपये निकालने गया था। उन्होंने पहले 10 हजार रुपये निकाले। इसके बाद दो अन्य व्यक्ति एटीएम में मौजूद थे, जिन्होंने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और पिन भी देख लिया। बाद में बैंक जाकर कार्ड ब्लॉक करवाने पर पता चला कि उनके खाते से 20 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं।

No comments