श्रद्धालुओं ने पौष अमावस्या पर श्री सेठ सांवरा के दरबार में लगाई धोक
श्रीगंगानगर के पदमपुर मार्ग स्थित गांव 23 जीजी चूनावढ़ कोठी स्थित श्री सेठ सांवरा मंदिर में शुक्रवार को पौष अमावश्या पर मेला भरा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री सेठ सांवरा के दरबार में धोक लगाकर मन्नतें मांगी।
मंदिर प्रबंध समिति के मुख्य सेवादार अनिल सरावगी ने बताया कि आज मेले के दौरान गऊओं 21 सवामणी के भोग लगाकर खिलाई गई। इस दौरान सुबह दस से एक बजे तक कीर्तन किया गया। भजनों की धुन परश्रद्धालु झूमने लगे। इस दौरानअखण्ड भण्डारा प्रसाद का वितरणा किया गया।

No comments