गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बाल प्रतियोगिताएं आयोजित
श्रीगंगानगर में रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शनिवार को दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह के पावन प्रकाशोत्सव को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत गुरमत आधारित बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान गुरबाणी कंठ, पोस्टर मेकिंग तथा दस्तारबंदी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की। गुरुद्वारा प्रधान जितेन्द्र पाल सिंह कोचर 'पाली' ने बताया कि गुरबाणी कंठ प्रतियोगिता में बालकों ने साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी, चारों साहिबजादों तथा माता गुजरी जी के जीवन, त्याग और शहादत से जुड़े प्रसंगों को गुरबाणी एवं इतिहास के माध्यम से निर्णायकों के सम्मुख प्रस्तुत किया।
No comments