एसएसबी रोड की सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई
श्रीगंगानगर में एसएसबी मार्ग एवं सौ फुट रोड की सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। नगर परिषद के सफाई शाखा अधिकारी बिगड़ी सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
एसएसबी रोड के जागरूक नागरिक शीप गुप्ता एवं आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पिछले काफी समय से एसएसबी रोड की नियमित सफाई नहीं होने से सड़क पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। नाला कचरे से भरा हुआ, जिससे गन्दे पानी की निकासी बाधित हो रही है। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से एसएसबी रोड एवं सौ फुट रोड की नियमित सफाई करवाने तथा कचरे का नियमित उठाव करवाने की मांग की है।

No comments