क्लैट में ऑल इंडिया रैंक-1 पर गीताली गुप्ता का सम्मान
लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर मेन ने ऑल इंडिया क्लैट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने पर शहर की होनहार बेटी सुश्री गीताली गुप्ता का सम्मान किया। क्लब की ओर से उन्हें शॉल, श्रीफल, पगड़ी, मोतियों की माला व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अध्यक्ष नौरंगराय गर्ग ने इसे पूरे श्रीगंगानगर व राजस्थान के लिए गौरव का क्षण बताया। कार्यक्रम में सचिव सीए संजय बंसल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments