कचहरी रोड पर शौचालय निर्माण व नियति सफाई की मांग
श्रीगंगानगर में रेलवे स्टेशन-कचहरी रोड पर पुराने हॉस्पाीटल के नजदीक बने शौचालय की हालत जर्जर होने तथा नियमित सफाई नहीं होने से आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शौचालय से फैली दुर्गंध से आसपास के दुकानदारों को दिनभर परेशानी झेलनी पड़ती है।
साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरों एवं दुकान पर आने वाले ग्राहकों तथा इस रोड पर रेहड़ी लगाने वालों को भी परेशानी हो रही है। दुकानदारों ने नगर परिषद प्रशासन से उक्त शौचालय का पुनर्निर्माण करवाने तथा नियमित सफाई करवाने की मांग की है।

No comments