घर में घुस कर पति-पत्नी व बुजुर्ग महिला पर हमला
सादुलशहर थाना क्षेत्र के गांव पतली में आपसी रंजिश के चलते पति-पत्नी व बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मारपीट की शिकार कुलविन्द्र कौर पत्नी जगसीर निवासी पतली ने रिपोर्ट दी कि 15 दिसंबर की रात करीब 8 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने एकराय होकर लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस कर मेरे व मेरे पति जगसीर, सास बन्तो देवी तथा अन्य परिजनों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने मारपीट के दौरान कपड़े फाड़ दिए, सोने की ताबीती छीन ली, घर में खड़ी मोटरसाइकिल व घरेलू सामान तोड़ दिया तथा दीवार और घड़े भी क्षतिग्रस्त कर दिए।

No comments