Breaking News

लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विश्वास ने वितरित किए जूते-जुराब


लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विश्वास ने तपोवन महिला आश्रम में निवासरत महिलाओं के लिए क्रोक्स (स्लीपर्स) और मौजों का वितरण किया।
क्लब के सदस्य मोहन मिड्ढा का सहयोग रहा। उन्होंने कार्यक्रम को प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप में नेतृत्व प्रदान किया।
क्लब के उपाध्यक्ष प्रवीण कौशल और नरेंद्र चौधरी तथा अध्यक्ष अमनप्रदीपसिंह काहलों 'निनीÓ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सचिव चंचल ग्रोवर ने बताया कि क्लब हर रविवार को शहर की विभिन्न गोशालाओं में गायों के लिए हरा चारा वितरण का अभियान चार वर्षों से चला रहा है। पिछले रविवार को सूरतगढ़-पदमपुर बाइपास मार्ग पर महादेव एंक्लेव के निकट स्थित हरि बोल गोधाम में 5 क्विंटल हरे चारे का वितरण किया गया।

No comments