टमाटर हुआ और महंगा, लहसुन के दामों में उछाल
राजस्थान की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज टमाटर और लहसुन के दामों में उछाल देखा गया। आज थोक मंडी में जहां टमाटर 30 से 48 रुपए के बीच बिका तो वहीं लहसुन के दाम आज 100 से 140 रुपए के बीच बोले गए। इनके अलावा आज थोक मंडी में भिंडी व ग्वार फली भी महंगी बिकी। इनके अलावा अन्य सब्जियों के दाम या तो यथावत रहे या नीचे आए हैं। दूसरी ओर मुहाना मंडी स्थित आलू प्याज मंडी में आज आलू-प्याज के दामों में गिरावट देखने को मिली।

No comments