Breaking News

डूंगरपुर में स्ट्रीट डॉग को खुले में खाना देने पर पाबंदी

डूंगरपुर में नगरपरिषद की ओर से शहर में डॉग फीडिंग पोइंट बनाने के साथ शहर के बाहर एक नसबंदी और रखरखाव केंद्र स्थापित किया जाएगा. वही सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार नगरपरिषद की ओर से रेबिज रोग के रोकथाम के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है. डूंगरपुर शहर में अब सार्वजनिक स्थान पर श्वान के लिए भोजन रखने पर पाबन्दी रहेगी.
डूंगरपुर नगरपरिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि शहर में स्वच्छंद विचरण करने वाले श्वान के अलावा निजी और पालतू श्वान पर यह गाइडलाइन की पालना करनी होगी.

No comments