झुंझुनूं के बीएलओ का कमाल:30 दिन का काम 17 दिन में पूरा
झुंझुनूं जिले में इस बार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा अनूठा उदाहरण सामने आया है, जिसने पूरे प्रशासन और चुनाव विभाग का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जिले के एक दर्जन से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों ने एक महीने का काम महज 17 दिन में ही पूरा कर दिया। न सिर्फ फॉर्म भरे गए, बल्कि सभी गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन कर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया। यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल हुई है, जब खेतों में रबी बुवाई का काम चल रहा है और गांवों में शादी समारोहों की धूम है।

No comments