अजमेर में महिला की कार से 5 तोला सोना चोरी
अजमेर की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कार से 5 तोला सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। कार होटल कनक सागर की पार्किंग में खड़ी हुई थी। पीडि़त महिला अपने देवर की शादी में आई हुई थी। इस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। महिला की ओर से कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार परबतपुरा बाईपास अर्जुनलाल सेठी नगर निवासी पुष्पलता कुमारी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। महिला ने बताया कि उसके देवर की शादी होटल कनक सागर में थी। जो उसने अपनी गाड़ी पार्किंग में रखने के बाद अपना सोना जिसमें सोने का हार, कान के झुमके और टीका था। वह पर्स पति को कार में रखने के लिए दिया था।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार परबतपुरा बाईपास अर्जुनलाल सेठी नगर निवासी पुष्पलता कुमारी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। महिला ने बताया कि उसके देवर की शादी होटल कनक सागर में थी। जो उसने अपनी गाड़ी पार्किंग में रखने के बाद अपना सोना जिसमें सोने का हार, कान के झुमके और टीका था। वह पर्स पति को कार में रखने के लिए दिया था।
No comments