Breaking News

धौलपुर के मढा भाऊ उपकेंद्र में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग:दमकल की मदद से आग पर काबू पाया

धौलपुर जिले के मढा भाऊ स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में शुक्रवार सुबह अचानक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर नियंत्रित किया गया।
विद्युत निगम के एईएन अनुराग मित्तल ने बताया कि सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण 3.15 एमबीए क्षमता वाले पावर ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग भड़क उठी। ट्रांसफॉर्मर से उठे धुएं के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत ही निगम अधिकारियों और फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई।

No comments