Breaking News

थोक मंडी में सब्जियों के भाव नरम-गर्म : टमाटर के दामों गिरावट

जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज सब्जियों के भाव नरम गर्म दिखाई दिए। बीते दो दिन से टमाटर के भावों में गिरावट का दौर है। आज थोक मंडी में टमाटर हाइब्रिड 30 से 32 रुपए के बीच तो देसी टमाटर के दाम 25 से 30 रुपए के बीच बोले गए। वहीं मटर में फिर से उछाल देखा गया। आज मटर के दाम 40 से 80 रुपए के बीच बोले गए। इसके अलावा बारीक हरी मिर्ची के दाम में हल्का उछाल देखा गया। आज हरी मिर्ची के दाम 40 से 45 रुपए के बीच रहे। शिमला मिर्च भी महंगी बिकी।

No comments