चावल से भरा ट्रेलर पल्टा:हादसे की वजह से लगा लम्बा जाम
नागौर में नेशनल हाईवे 62 पर खींवसर के पास प्रेमनगर क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। चावल से भरा एक अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया, जिसके बाद नागौर-जोधपुर हाईवे पर दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। ट्रेलर चालक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दिशा में जा रहा था, तभी एक होटल से अचानक एक डंपर हाईवे पर आ गया। उसी डंपर को टक्कर से बचाने के प्रयास में उसने तेजी से ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। ट्रेलर चालक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दिशा में जा रहा था, तभी एक होटल से अचानक एक डंपर हाईवे पर आ गया। उसी डंपर को टक्कर से बचाने के प्रयास में उसने तेजी से ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

No comments