रिटायर्ड आरएएस अधिकारी के बंद पड़े मकान से पानी फिटिंग चोरी
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी निवासी 74 वर्षीय रिटायर्ड आरएस अधिकारी आरएस रघुवंशी के कुंज बिहार स्थित अपने बंद पड़े मकान से पानी फिटिंग चोरी कर ली गई। रघुवंशी विगत मई माह में ही कुंज विहार में ए-6 नंबर का यह दो मंजिला मकान खरीदा था, जिसमें उनकी नियमित रिहायश नहीं है। वे समय-समय पर मकान की देखरेख के लिए आते रहते हैं।
पुरानी आबादी पुलिस को दी रिपोर्ट में राजेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि 7 नवंबर 2025 की शाम करीब 5:30 बजे वे अपनी बहन चंद्र प्रभा और ड्राइवर हेतराम के साथ मकान को देखने पहुंचे। प्रवेश द्वार का ताला सही लगा हुआ था, लेकिन मकान के भीतर लगे दो दरवाजों के ताले टूटे मिले।

No comments