Breaking News

रिटायर्ड आरएएस अधिकारी के बंद पड़े मकान से पानी फिटिंग चोरी


श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी निवासी 74 वर्षीय रिटायर्ड आरएस अधिकारी आरएस रघुवंशी के कुंज बिहार  स्थित अपने बंद पड़े मकान से पानी फिटिंग चोरी कर ली गई। रघुवंशी विगत मई माह में ही कुंज विहार में ए-6 नंबर का यह दो मंजिला मकान खरीदा था, जिसमें उनकी नियमित रिहायश नहीं है। वे समय-समय पर मकान की देखरेख के लिए आते रहते हैं।
पुरानी आबादी पुलिस को दी रिपोर्ट में राजेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि 7 नवंबर 2025 की शाम करीब 5:30 बजे वे अपनी बहन चंद्र प्रभा और ड्राइवर हेतराम के साथ मकान को देखने पहुंचे। प्रवेश द्वार का ताला सही लगा हुआ था, लेकिन मकान के भीतर लगे दो दरवाजों के ताले टूटे मिले।

No comments