दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसने की कोशिश
हनुमानगढ़ टाउन के रामसिंह कॉलोनी, वार्ड 23 स्थित एक मकान में बुधवार को दोपहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर घुसने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान एक आरोपी ने पिस्तौल लहराकर मोहल्लेवासियों को धमकाया और साथी के साथ कार में बैठकर फरार हो गया। मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 61 वर्षीय अश्वनी ग्रोवर निवासी रामसिंह कॉलोनी, पंजाबी मोहल्ला के पीछे, ने रिपोर्ट में बताया कि वह 26 नवंबर को अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में गया हुआ था। दोपहर में पड़ोसियों का फोन आया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर का ताला तोड़ रहा है। पड़ोसियों ने शोर मचाया तो आरोपी अंदर घुस गए और भीतर के ताले तोडऩे का प्रयास करने लगे।

No comments