अफीम का मुख्य सप्लायर फलौदी से गिरफ्तार
श्रीगंगानगर के राजियासर पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में मुख्य सप्लायर को फलौदी से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूर्व में दो युवक अफीम सहित पकड़े गये थे।
जांच अधिकारी एसआई मुंशी खां ने बताया कि गत दिवस श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नेतेवाला निवासी चन्द्रपाल व मतौड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पल्ली निवासी चन्द्रशेखर को डेढ़ किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया गया था। दोनों एक गाड़ी में सवार होकर अफीम की सप्लाई लेकर जा रहे थे। दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्हेें फलौदी के भोजासर पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मणनगर चाडी निवासी भोमाराम बिश्रोई ने अफीम की सप्लाई दी थी।

No comments