धर्मेंद की खबर सुनी तो 17 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं : समाजसेवी मूंदड़ा
हिन्दी सिनेमा के पहले 'हीमैन' फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए, मगर उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं। धर्मेंद्र की सादगी और प्रभावशाली व्यक्तित्व हर किसी को प्रभावित करता था, जो भी उनसे मिलता वह उनका फैन हो जाता था। धर्मेंद्र का पंजाब और श्रीगंगानगर से खूब जुड़ाव रहा है। वे श्रीगंगानगर की खाने पीने की चीजों और यहां के लोगों को खूब पसंद करते थे।
शहर के समाजसेवी व्यवसायी संजय मूंदड़ा बताते हैं कि वर्ष 2008 की बात है, जब उन्हें मुंबई में डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उस मंच पर फिल्मी जगत की बहुत बड़ी हस्तियां मौजूद थी, उनमें धर्मेंद्र भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

No comments