Breaking News

घर में चोरी करते मौके पर पकड़े गये चोर पर मुकदमा दर्ज


श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस ने गत दिवस 80 सी ब्लॉक स्थित मकान में चोरी करते मौके पर गिरफ्तार किये गये युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार वृन्दावन विहार निवासी विविध बिहाणी की रिपोर्ट पर उनके मकान 80 सी ब्लॉक से लोहे की टूंटियां, गीजर व अन्य पार्टस चोरी करने के आरोप में  पुरानी आबादी उदाराम चौक निवासी छोटू पुत्र भूपेन्द्र दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की जांच एएसआई जगमोहन को सौंपी गई है। 

No comments