घर में चोरी करते मौके पर पकड़े गये चोर पर मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस ने गत दिवस 80 सी ब्लॉक स्थित मकान में चोरी करते मौके पर गिरफ्तार किये गये युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार वृन्दावन विहार निवासी विविध बिहाणी की रिपोर्ट पर उनके मकान 80 सी ब्लॉक से लोहे की टूंटियां, गीजर व अन्य पार्टस चोरी करने के आरोप में पुरानी आबादी उदाराम चौक निवासी छोटू पुत्र भूपेन्द्र दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की जांच एएसआई जगमोहन को सौंपी गई है।

No comments