1 जनवरी से बदलेगा काम का तरीका, बैंकों पर लोड होगा कम
पिछले कुछ सालों के दौरान डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़े हैं. लेकिन इसके साथ फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से इजाफा हुआ है. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल बैंकिंग को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाने के लिए 7 नए 'मास्टर' 'डायरेक्शन' जारी किये हैं. ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए नियमों को 1 जनवरी 2026 से देशभर के बैंकों में लागू किया जाना है. इन डायरेक्शन को सरकार की तरफ से उस मुहिम के तहत जारी किया गया है, जिसका मकसद ग्राहकों को सेफ्टी देना और नियमों को आसान बनाना है.
इसका फायदा ग्राहकों के साथ बैंकों और एनबीएफसी को भी मिलेगा. इन संस्थाओं पर फालतू कागजी कार्रवाई का दबाव कम होगा और काम करने में आसानी होगी.
इसका फायदा ग्राहकों के साथ बैंकों और एनबीएफसी को भी मिलेगा. इन संस्थाओं पर फालतू कागजी कार्रवाई का दबाव कम होगा और काम करने में आसानी होगी.

No comments