खेतों से लौट रहा पानी बना चुनौती, 122वें दिन भी छलक रहा
जयपुर शहर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम के छलकने का सिलसिला आज 122वें दिन भी जारी रहा है। डेम का एक गेट 10 सेमी हाइट तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। वहीं अगले तीन से चार दिन और बीसलपुर डेम से पानी की निकासी बंद करने की योजना से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इनकार किया है। 250 किलोमीटर लंबी बनास नदी में अब भी खेतों से होकर लौट रहे पानी का बहाव 2.40 मीटर हाइट पर होने से डेम में पानी की आवक लगातार बनी हुई है।

No comments