Breaking News

बीकानेर में 9 से 11 जनवरी तक ऊंट उत्सव:हेरिटेज वॉक से शुरूआत

बीकानेर में इस बार ऊंट उत्सव का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक होगा। तीन दिवसीय ऊँट उत्सव की शुरूआत हर साल की तरह हेरिटेज वॉक से होगी, जबकि समापन रायसर के धोरों में रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव 9 जनवरी से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले 2 जनवरी को जिला मुख्यालय के लोगों को उत्सव में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटने का लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों में किया जाएगा। इस दौरान ऊंटों के साथ रोबिले चलते नजर आएंगे।

No comments