Breaking News

प्रदेश में चिप और कार्टेज में अटकी टीबी रोग की जांच

राजस्थान में टीबी जांच की रीढ़ मानी काट्र्रिज आधारित न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट और ट्रूनॉट मशीनें एक माह कार्टेज और चिप की गंभीर कमी से जूझ रही हैं। हाल यह है कि टीबी मुक्त अभियान पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद प्रदेश में जांच की रफ्तार 40 से 50 प्रतिशत तक घट चुकी है। कई जिलों में जांच मशीन कार्टेज नहीं मिलने के कारण पूरी तरह रुक गई है। इसका नतीजा है कि एक ओर जहां टीबी के मरीजों की जांच लंबित होने लगी है और मरीजों में अन्य बीमारियों का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है । 

No comments