खैरथल-तिजारा जिले में 29,260 बैग यूरिया की बड़ी खेप पहुंची
रबी सीजन के बीच खैरथल-तिजारा जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में आज यूरिया उर्वरक की 29,260 बैग की रैक पहुंच गई है। यह आपूर्ति 48 निजी उर्वरक विक्रेताओं और 14 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को की गई है, जिससे जिले भर में यूरिया की उपलब्धता सुदृढ़ होगी। आपूर्ति सरकारी क्षेत्र की एवं की ओर से की गई है।
जिला परिषद स्थित कृषि कार्यालय से जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि विजय सिंह ने बताया-यह खेप मुंडावर, तिजारा, किशनगढ़बास, कोटकासिम, टपूकड़ा, हरसोली, बीबीरानी सहित पूरे जिले के प्रमुख केंद्रों पर वितरित कर दी गई है।
जिला परिषद स्थित कृषि कार्यालय से जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि विजय सिंह ने बताया-यह खेप मुंडावर, तिजारा, किशनगढ़बास, कोटकासिम, टपूकड़ा, हरसोली, बीबीरानी सहित पूरे जिले के प्रमुख केंद्रों पर वितरित कर दी गई है।

No comments