थोक मंडी में सब्जियों के भाव नरम-गर्म
राजस्थान की सबसे बड़ी थोक मंडी में आज सब्जियों के भाव नरम-गर्म नजर आए। एक ओर जहां आलू-प्याज और लहसुन सस्ते बिके तो दूसरी ओर हरी सब्जियों में अभी महंगाई की मार पड़ रही है। आज थोक मंडी में नया आलू 9 से 11 रुपए बिका तो प्याज भी 5 से 15 रुपए के बीच बिका। वहीं मुहाना सब्जी मंडी में आज भी मटर महंगी बिकी। आज मटर के दाम 40 से 80 रुपए के बीच रहे तो भिंडी भी महंगी बिकी। आज भिंडी के दाम 50 से 75 रुपए के बीच रहे। इनके अलावा शिमला मिर्च भी महंगी बिकी।

No comments