Breaking News

खेतों से सोलर पैनल और मोटर चुराने वाले दो शातिर चोर हिरासत में

उदयपुर के फतहनगर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी बाइकों और अन्य कीमती सामान जब्त किया है। थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया ने बताया कि कीकावास निवासी पप्पूलाल डांगी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके रिश्तेदार गोपीलाल डांगी के लदानी वासनीकलां स्थित खेत में लगे कुएं पर सोलर सिस्टम, पैनल, कंट्रोलर और मोटर सहित अन्य सामग्री चोरी हो गई थी। 

No comments