हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाई जा रही दीपावली
श्रीगंगानगर में दीपावली पर्व हर्र्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाने के लिए लोगों द्वारा बाजार में जमकर खरीददारी की जा रही है। आज शाम को शुभ मुहूर्त समय में माता लक्ष्मी एवं गणेशजी की पूजा-अर्चना की जाएगी।
दीपोत्सव की तैयारी को लेकर लोगों द्वारा अपने घरों को रंग-रोगन करवाकर रंग-बिरंगी विद्युत लडिय़ों एवं गेंदा, गुलाब, मोगरा व अशोक पेड़ के पत्तों से सजाया गया है। शहर के गोलबाजार, स्वामी दयानन्द मार्केट, सदर बाजार, तहबाजार, दुर्गा मंदिर मार्केट, एसएसबी रोड मार्केट, पुरानी आबादी ताराचन्द वाटिका रोड मार्केट व उदाराम चौक मार्केट सहित अन्य सभी बाजारों में दीपोत्सव त्यौहार के लिए लोगोंं द्वारा पूजन सामग्री, नारियल, कपूर, फल-फू्रट, मिठाई एवं फूल मालाएं खरीदी जा रही है। वहीं लोगों द्वारा पटाखों की जमकर खरीददारी की जा रही है। शहरभर में जगह-जगह लगी पटाखे की दुकानों पर पटाखों की खरीददारी की जा रही है। पटाखों की दुकानों पर अग्निशमन यंत्र एवं पानी, मिट्टी की व्यवस्था की हुई है।
दीपोत्सव की तैयारी को लेकर लोगों द्वारा अपने घरों को रंग-रोगन करवाकर रंग-बिरंगी विद्युत लडिय़ों एवं गेंदा, गुलाब, मोगरा व अशोक पेड़ के पत्तों से सजाया गया है। शहर के गोलबाजार, स्वामी दयानन्द मार्केट, सदर बाजार, तहबाजार, दुर्गा मंदिर मार्केट, एसएसबी रोड मार्केट, पुरानी आबादी ताराचन्द वाटिका रोड मार्केट व उदाराम चौक मार्केट सहित अन्य सभी बाजारों में दीपोत्सव त्यौहार के लिए लोगोंं द्वारा पूजन सामग्री, नारियल, कपूर, फल-फू्रट, मिठाई एवं फूल मालाएं खरीदी जा रही है। वहीं लोगों द्वारा पटाखों की जमकर खरीददारी की जा रही है। शहरभर में जगह-जगह लगी पटाखे की दुकानों पर पटाखों की खरीददारी की जा रही है। पटाखों की दुकानों पर अग्निशमन यंत्र एवं पानी, मिट्टी की व्यवस्था की हुई है।
No comments