पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे खंगाले, अभी तक कोई सुराग नहीं
श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के चक 42 जीजी में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुरेंद्रपालसिंह टीटी के दामाद गुरुचरणसिंह रमाना के घर में पुलिस वर्दी में आये बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की कई टीमें केसरीसिंहपुर, करणपुर, श्रीगंगानगर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर कुछ सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस घटना के पीछे रहे कारणों को भी तलाशने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी पर पुलिस की बत्ती लगा कर व पुलिस की वर्दी में पहुंचे हमलावरों ने गांव 42 जीजी में गुरूचरण रमाणा के घर जमकर तोडफ़ोड़ की।
जानकारी के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी पर पुलिस की बत्ती लगा कर व पुलिस की वर्दी में पहुंचे हमलावरों ने गांव 42 जीजी में गुरूचरण रमाणा के घर जमकर तोडफ़ोड़ की।

No comments