Breaking News

इस बार दीपावली पर शहर मच्छरों के कहर से त्रस्त

श्रीगंगानगर में दीपावली पर शहर मच्छरों के कहर से त्रस्त है। हर गली मोहल्ले में मच्छरों का इतना आतंक हैं कि लोग चैन की नींद भी नहीं ले पा रहे हैं। शाम होते ही मच्छरों की फुहार सी आती है और देखते ही देखते मच्छर ही मच्छर हो जाते हैं। 
अब मच्छर  इतने बढ़ चुके है कि  नियंत्रण के सभी उपाय फेल नजर आते हैं। ये हालात किसी एक गली मोहल्ले के नहीं बल्कि पूरे शहर के हैं। सुबह जब घरों की साफ-सफाई की जाती है तो कूड़े-करकट के साथ-साथ मरे हुए मच्छर भी उठाने पड़ते हैं। 

No comments