इस बार दीपावली पर शहर मच्छरों के कहर से त्रस्त
श्रीगंगानगर में दीपावली पर शहर मच्छरों के कहर से त्रस्त है। हर गली मोहल्ले में मच्छरों का इतना आतंक हैं कि लोग चैन की नींद भी नहीं ले पा रहे हैं। शाम होते ही मच्छरों की फुहार सी आती है और देखते ही देखते मच्छर ही मच्छर हो जाते हैं।
अब मच्छर इतने बढ़ चुके है कि नियंत्रण के सभी उपाय फेल नजर आते हैं। ये हालात किसी एक गली मोहल्ले के नहीं बल्कि पूरे शहर के हैं। सुबह जब घरों की साफ-सफाई की जाती है तो कूड़े-करकट के साथ-साथ मरे हुए मच्छर भी उठाने पड़ते हैं।
अब मच्छर इतने बढ़ चुके है कि नियंत्रण के सभी उपाय फेल नजर आते हैं। ये हालात किसी एक गली मोहल्ले के नहीं बल्कि पूरे शहर के हैं। सुबह जब घरों की साफ-सफाई की जाती है तो कूड़े-करकट के साथ-साथ मरे हुए मच्छर भी उठाने पड़ते हैं।

No comments