बाड़े से 71 भेड़े चोरी, पिकअप में लाद कर ले गये
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा रंगमहल में स्थित एक बाड़े से 71 भेड़े चोरी हो गई। भेड़ पालक ने अपने स्तर पर चोरों का पता लगा कर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय टोनीराम बावरी ने रिपोर्ट दी कि मैंने अपने घर के बाड़े में 71 भेड़ों को रखा हुआ था। जिस दिन मैं घर नहीं था, उस दिन मेरी भेड़े चोरी हो गई। मैं घर आया तो भेड़े गायब थी। मौके पर पिकअप जीप के टायरों के निशान थे।
पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय टोनीराम बावरी ने रिपोर्ट दी कि मैंने अपने घर के बाड़े में 71 भेड़ों को रखा हुआ था। जिस दिन मैं घर नहीं था, उस दिन मेरी भेड़े चोरी हो गई। मैं घर आया तो भेड़े गायब थी। मौके पर पिकअप जीप के टायरों के निशान थे।

No comments