ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर बच्चों को हाथ धोने की सही तकनीक सिखाई
श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की रोवर-रेंजर इकाई ने ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर आंगनवाड़ी और घर-घर जाकर बच्चों को हाथ धोने की सही तकनीक सिखाई। इस वर्ष की थीम बी ए हैंडवॉशिंग हीरो के अनुसार रोवर नवीन और रेंजर मुस्कान शर्मा ने बच्चों को स्वच्छता और सही हाथ धोने का महत्व समझाया।
उन्होंने बताया कि सही तरीके से हाथ धोने से बैक्टीरियल इन्फेक्शन, डायरिया, निमोनिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। हाथ धोना न केवल अपनी सेहत बल्कि आस-पड़ोस के लोगों की सेहत के लिए भी जरूरी है।

No comments