दीपावली पर मिट्टी के दीप जलाएं और स्वदेशी उत्पाद अपनाएं
श्रीगंगानगर में श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार ने माटी कामगारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और वर्ष भर रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में कई पहल की हैं। बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार कामगारों को आधुनिक इलेक्ट्रिक चाक और मिटटी गूंथने की मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
बोर्ड महिलाओं को राजीविका के माध्यम से रोजगार देने और मिटटी से बने उत्पादों को खादी भंडार व रेलवे स्टेशनों पर बेचने के लिए प्रयासरत है। इसी तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैंड्स पर भी मिटटी के कुल्हड़ के उपयोग को बढ़ावा देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
No comments