समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेगा पेंशनर समाज
श्रीगंगानगर में राजस्थान पेंशनर समाज का प्रदेश नेतृत्व शीघ्र ही सरकार व उच्चाधिकारियों से मिलकर आरजीएचएस के अंतर्गत आने वाली समस्याओं का समाधान करवाएगा। यदि फिर भी समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर सरकार को चेताया जाएगा।
राजस्थान पेंशनर समाज के प्रदेश महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष किशन शर्मा ने ट्रेजरी में पेंशनर समाज की बैठक में उक्त व्यक्तव्य देते हुए कहा कि पेंशनरों की चिकित्सा में और दवा लेने में काफी कठिनाइयां आ रही हैं जिनके निराकरण के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा तो प्रदेश का पेंशनर पीछे नहीं रहेगा।

No comments