Breaking News

चार करोड़ की लागत से लगाये जा रहे पेचवर्क फिर उखड़े


श्रीगंगानगर में पिछले दिनों झमाझम बारिश के बाद खड्डों में तब्दील सड़कों पर चार करोड़ रुपए की लागत से पेचवर्क किया जा रहा है। 
निर्माण सामग्री एकदम घटिया होने और मेजरमेंट के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं होने पर गत दिवस आई मामूली बारिश से पेचवर्क उखडऩे लगे हैं। जहां-जहां पेचवर्क की लीपापोती हुई, वहां कंकरीट बाहर निकल कर सड़क पर बिखने लगी है। 
दीपावली से पूर्व सड़कों की हालत सुधारने के लिए चार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन निर्माण सामग्री की गुणवत्ताहीन होने ऐसा पेचवर्क केवल बंदरबांट का जरिया बनता जा रहा है। शहर के हार्ट में बने सुखाडिय़ा सर्किल पर ही पेचर्क बिखर चुका है। 

No comments