चार करोड़ की लागत से लगाये जा रहे पेचवर्क फिर उखड़े
श्रीगंगानगर में पिछले दिनों झमाझम बारिश के बाद खड्डों में तब्दील सड़कों पर चार करोड़ रुपए की लागत से पेचवर्क किया जा रहा है।
निर्माण सामग्री एकदम घटिया होने और मेजरमेंट के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं होने पर गत दिवस आई मामूली बारिश से पेचवर्क उखडऩे लगे हैं। जहां-जहां पेचवर्क की लीपापोती हुई, वहां कंकरीट बाहर निकल कर सड़क पर बिखने लगी है।
दीपावली से पूर्व सड़कों की हालत सुधारने के लिए चार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन निर्माण सामग्री की गुणवत्ताहीन होने ऐसा पेचवर्क केवल बंदरबांट का जरिया बनता जा रहा है। शहर के हार्ट में बने सुखाडिय़ा सर्किल पर ही पेचर्क बिखर चुका है।

No comments