जमीन बेचने का झांसा देकर 48 लाख रुपए हड़पे, तीन भाइयों पर मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र के चक 91 आरडी में स्थित कृषि भूमि बेचने का झांसा देकर करीब 48 लाख रुपए ऐंठने के आरोप में तीन सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार 6 आरडब्ल्यू निवासी संदीप मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि मैंने कृषि भूमि खरीदनी थी। इसकी जानकारी 91 आरडी निवासी सरजीत, राजेश, सुखविन्द्र तीनों पुत्र अमीचंद नायक को थी। तीनों मेरे पास आये और जमीन बेचने की बात कही। मैंने इनके साथ दस लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से जमीन खरीदने का सौदा कर लिया। आरोपियों को उसी समय 26 लाख रुपए दे दिये। 30 अपे्रल 2025 को बकाया राशि लेकर फाइनल बैयनामा करवाने के लिए लिखा पढ़ी कर ली। इसके बाद आवश्यकता होने और बैंक से केसीसी लोन चुकता करने के लिए मेरे से अलग-अलग तारीखों में 22 लाख रुपए और ले लिये।

No comments