बिश्नोई मंदिर के दानपात्र से नगदी चोरी
सादुलशहर कस्बे में स्थित बिश्रोई मंदिर के दानपात्र से अज्ञात चोर नगदी चोरी करके ले गया। पुलिस ने मंदिर कमेटी के प्रधान की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार अध्यक्ष हेतराम बिश्रोई ने रिपोर्ट दी कि 8 अक्टूबर की रात साढ़े आठ बजे मंदिर पुजारी कृष्णलाल पूजा करने के बाद मंदिर को ताला लगा कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह सवा पांच बजे मंदिर में आया, तो देखा कि दानपात्र गायब है। चोरी की सूचना मुझे दी, तो मैं मंदिर में आया। मैंने व पुजारी ने मंदिर संभाला, तो पता चला कि मंदिर के गुमद के पास खाली गुलक पड़ा था। अज्ञात चोर ने रेलवे लाइन की तरफ से गेट का शीशा तोड़ कर भीतर प्रवेश किया।

No comments