Breaking News

साल में बिजली बिल 24 हजार से ज्यादा पे किया तो पेंशन पर संकट


विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाले लाभार्थियों ने अपने घर के बिजली बिल की राशि सालभर में 24000 रुपए से ज्यादा जमा करवाई है तो विभाग ने उनकी पेंशन एक बार अस्थाई रूप से रोक दी है।
अब संबंधित सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के स्तर से ऐसे पेंशन लाभार्थियों को नोटिस जारी कर उनकी पेंशन के लिए आय पात्रता की सघन जांच की जाएगी। पेंशन लाभार्थियों की पेंशन मानकों से आय अधिक होने की स्थिति में अपात्रता अनुसार पेंशन निरस्त की जाएगी और पात्र पाए जाने पर पेंशन पुन: प्रारम्भ कर दी जाएगी। 
इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक  एवं संयुक्त शासन सचिव ने  राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है।

No comments