आज समितियों में पहुंची डीएपी, लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन करेंगे किसान
हनुमानगढ़ जिले के भादरा उपखंड में डीएपी खाद के टोकन वितरण के दौरान भादरा में शुक्रवार को पुलिस की ओर से किसानों पर हल्का बल प्रयोग करने का विरोध श्ुारू हो गया है।
विभिन्न किसान संगठनों और राजनीतिक दलों ने आरोपी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। भादरा में हल्का बल प्रयोग करने की नौबत आने के बाद शुक्रवार रात को हनुमानगढ़ कलेक्टर और एसपी भादरा पहुंचे। उन्होंने वहां कानून व्यवस्था का जायजा लिया। शनिवार को कलेक्टर और एसपी की देखरेख में भादरा से डीएपी आसपास के गांवों की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में पहुंचाई जा रही है। वहीं आज समितियों में डीएपी का वितरण हो रहा है।

No comments