अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ दौड़ का कार्यक्रम
श्रीगंगानगर जिले के उपखंड रायसिंहनगर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बालिकाओं को मेडल सौंपकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में बालिकाएं किसी से भी कम नहीं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाएं आगे बढ़ रही हैं। इससे पूर्व एएसपी भंवरलाल, उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी, तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल और श्री राधेश्याम भाखर सहित अन्य ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

No comments