आधा दर्जन हमलावरों ने किया हमला, कार के शीशे तोड़े
श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में नाथावाला पुल के निकट आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने कार सवार एक युवक पर हमला करके घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ तहसील के गांव ढाबा झल्लार निवासी रामकुमार जाट ने रिपोर्ट दी कि गांव 5 ई छोटी नाईयांवाली निवासी पे्रम कुमार पुत्र लालचंद व पांच-सात अन्य लोगों ने मारपीट करके घायल कर दिया। हमलावरों ने मेरी कार के शीशे तोड़ दिये।

No comments