विवेक आश्रम से मूक बधिर बालक लापता
श्रीगंगानगर के मोहनपुरा मार्ग पर स्थित विवेक आश्रम से एक मूक बधिर बालक लापता हो गया। आश्रम वालों ने अपने स्तर पर बालक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। सदर पुलिस ने मामला दर्ज करके बालक की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार आश्रम निवासी रितु बाला ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात मूक बधिर बालक बिना बताये कहीं चला गया। उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। मामले की जांच हवलदार गुलाब सिंह को सौंपी गई है।

No comments