Breaking News

नशे की ओवरडोज से दो और युवकों की मौत


श्रीगंगानगर में नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत का सिलसिला जारी है। पुलिस व प्रशासन नशामुक्ति के लिए जगह-जगह कार्यशाला आयोजित कर रहा है। नशीली गोलियों के तस्करों को पकडऩे की कार्यवाही भी लगातार हो रही है, इसके बावजूद नशे से युवाओं की मौतें भी जारी हैं। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के बसंती चौक एरिया में रहने वाले 32 वर्षीय अमनदीप सिंह की व रायसिंहनगर पुलिस थाना क्षेत्र के 11 टीके रोही में 23 वर्षीय रोहित धाणक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हंै।

No comments