पड़ोसी की लापरवाही से भवन ढहा, सौभाग्य से कई जानें बची
श्रीगंगानगर में एफ ब्लॉक क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक भवन निर्माण कार्य के चलते पड़ौसी के मकान का एक बड़ा हिस्सा धराशाही हो गया। इस मकान के जिस हॉल में बच्चे ट्यूशन पढ़ते थे, वही हिस्सा भरभरा गिर गया। सौभाग्य से उस वक्त बच्चों की ट्यूशन नहीं थी। भवन मालिक शिक्षाविद् वरूण माहेश्वरी खतरे को भांप गये थे, और अपने दूसरे मकान में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगे थे। एफ-5 ब्लॉक में डॉ. वीना चोपड़ा द्वारा नगर परिषद की बिना स्वीकृति के बिल्डिंग निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।
पद्मश्री पुरूस्कार पाने वाले स्व. श्यामसुंदर माहेश्वरी के पुत्र शिक्षाविद वरूण माहेश्वरी ने बताया कि पड़ौसी डा. वीना चौपड़ा के मकान का निर्माण करीब दस दिन से चल रहा है। साथ चिपते मेरे मकान मैं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता हूं। निवास 3 एफ ब्लॉक में करता हूं। रविवार शाम को जब घटना हुई तब मैं व डा. वीना चौपड़ा मौके पर ही थे।
No comments