मारवाड़ी युवा मंच ने किया 'वॉकथॉन' का आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच, मुख्य शाखा श्रीगंगानगर के तत्वावधान में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरुकता के उद्देश्य से वॉक मैराथन 'वॉकथॉनÓ का आयोजन किया गया।
सचिव शिव सिंगल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में श्री राधे राधे एनक्लेव में आयोजित 'वॉकथॉनÓ में मंच पदाधिकारियों व सदस्यों सहित युवाओं तथा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीगंगानगर के साथ-साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से देशभर की लगभग 850 शाखाओं में एक साथ 'वॉकथॉनÓ का आयोजन हुआ।

No comments